
वो तेरा सिमटना सकुचाना कभी हाथों को छूना कभी ठोकर लगा जाना पलकों को झुकाकर
दिल को छू जाना
बंद होठो से इकरार कर
मुझको तडपाना
यही अदा जो मुझे सताएगी;
न तुमने दिया नाम ना मैंने पूछा रिश्ता;
लेकिन मै जनता हूँ तू न मिल पायेगी;
फ़िर भी तू हर लम्हा याद आयेगी;
मै इन्तजार में हु तेरे;
तू जब आएगी;
कहीं इश आश में;
उमर न गुजर जाए -;
लेकिन प्यार अँधा है;
अबोली बता तू कब आएगी !
तू कब आएगी
ऐ मेरी अनजान अबोली;
तू कब आएगी
पलकें बिछाए इन्तजार में;
जिंदगी की लम्बी आग में ;
मै ठहर गया चौराहे पर -
की शायाद तू आए और कहे;
लो मै आ गई ;
बाता तू कब आएगी ;
मै इन्जार में हु तेरे ;
तू जब आएगी ;
ऐ मेरी अनजान अबोली बता तू कब आएगी -?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें